Vedant Samachar

CG NEWS:जुड़वा भाई चोरी मामले में गिरफ्तार, सोने का लॉकेट और सामान बरामद…

Vedant samachar
3 Min Read

धमतरी,25मई 2025(वेदांत समाचार) । जुड़वा भाई समेत तीन लोग चोरी मामले में गिरफ्तार हुए है। योगेश कुमार भूआर्य पिता कृष्णा राम भूआर्य उम्र 35 वर्ष साकिन नयापारा महात्मा गांधी वार्ड धमतरी अपने घर को ताला लगाकर सुसराल चला गया था। बाद में जब घर वापस आकर देखा तो घर का मुख्य गेट का ताला टुटा हुआ था एवं किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर अन्दर घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर अन्दर रखे सामान एक सोने का लॉकेट सोने की फुल्ली कीमती 4500/- रू एक नग टीवी कीमती 10000/- रू होम थेटर पैनासोनिक कंपनी कीमती 1000/- रू लोटा में रखा 5,10,20/- रूपये का सिक्का कीमती 5500/- रू दो नग पीतल का लोटा गैस सिलेन्डर एवं कमर्शिल गैस सिलेण्डर कीती 8500/- कुल कीमती 29500/- रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले लाने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोवाली धमतरी में अपराध कमांक 125/25,धारा 331(4),305 (ए) बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान लगातार पतासाजी,तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही सुमीत यादव पिता राकेश यादव उम्र 19 वर्ष साकिन गोकुलपुर, सौरभ यादव पिता राजू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन रामसागर पारा शिव चौक धमतरी एवं सुमीत यादव पिता स्व. राजू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन रामसागर पारा शिव चौक धमतरी से पूछताछ करने पर सौरभ यादव एवं सुमीत यादव दोनो जुड़वा भाई है तीनों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जिन्होने अपने अपराध स्वीकार करते हुये दिनांक 16.05. 25 के रात्रि 01 बजे प्रार्थी के मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम देना स्वीकार किया है तीनों आरोपियों की कब्जे से 01 नग टीवी, 01 नग होम थेटर, 02 नग गैस सलेण्डर, 02 नग लोटा, सोने का लॉकेट, सोने का फुल्ली विधिवत जप्त किया गया है एंव चोरी की नगदी ररकम को 5500/- रूपये को आपस में तीनो बांटकर खाने पीने में खर्च होना बताया है आरोपियों को विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम

01 सुमीत यादव पिता राकेश यादव उम्र 19 वर्ष साकिन गोकुलपुर वार्ड धमतरी

02 सौरभ यादव पिता राजू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन रामसागर पारा शिव चौक धमतरी

03 सुमीत यादव पिता स्व. राजू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन रामसागर पारा शिव चौक धमतरी

Share This Article