Vedant Samachar

CG NEWS:पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े की कार दुर्घटना का शिकार….

Vedant Samachar
1 Min Read

सूरजपुर,09मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । सूरजपुर में पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े की कार दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में उनके हाथ और सीने में चोट आई है. अंबिकापुर में इलाज के लिए उन्हें पहुंचाया गया है. जानकारी के मुताबिक, भटगांव विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े नगर पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे थे. वे अकेल ही एसयूवी ड्राइव करते हुए सूरजपुर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई. घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल स्थिति खतरे से बहार बताई जा रही है. जानकारी मिलने पर समर्थक उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं.

Share This Article