Vedant Samachar

CG NEWS:कवर्धा जिले में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई

Vedant Samachar
1 Min Read

छत्तीसगढ़,09 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे मेंमहिला और बच्चों समेत 25 लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से 8 साल की बच्ची समेत 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सिटी कोतवाली थाना इलाके के पलानी पाट के पास की है।

जानकारी के मुताबिक, सिंगनपुरी का साहू परिवार पिकअप में सवार होकर किसी शादी समारोह में जा रहा था। इसी दौरान शनिवार शाम को पलानी पाट के पास गाड़ी पलट गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2024 में पिकअप खाई में गिरने 19 की हुई थी मौत

दरअसल, 20 मई 2024 को तेज रफ्तार पिकअप पलटकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई थी। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ था। मरने वालों में 18 महिलाएं शामिल थी। इनमें मां-बेटी सहित 3 बच्चियां भी थी। हादसे के दौरान पिकअप में 25 लोग सवार थे। सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़कर गांव लौट रहे थे।

Share This Article