Vedant Samachar

CG NEWS:फर्जी नंबर लगी बस को जब्त कर संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज, कारोबारी के खिलाफ हुई FIR

Vedant Samachar
2 Min Read

दुर्ग ,18 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । जिले में एक ही नंबर प्लेट से दो बस चलाने के मामला सामने आया है। ये बस हीरा सिंह जाट की हैं, जो हीरा बस सर्विस के नाम से चल रही थीं। जामुल पुलिस ने फर्जी नंबर लगी बस को जब्त कर संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हीरा सिंह जाट डोंगरगांव का रहने वाला है। भिलाई में एसीसी चौक के पास भी इसका अपना हीरा ट्रांसपोर्ट नाम से ऑफिस है। हीरा जाट अपनी बसों का फिटनेट और टैक्स समय पर नहीं भरता है। इसको बचाने के लिए उसने एक नंबर की कई नंबर प्लेट बना ली और उसे एक से अधिक बसों में लगाकर चला रहा था। जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय को इसकी जानकारी मिली थी। वो खुद अपनी टीम के साथ बेरला रोड मुंगेरा के ठेंगाभाठ पहुंचे और वहां ड्राइवर के घर से 40 सीटर बर को जब्त करके जामुल थाने लाया गया। ड्राइवर को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। उसने एक नंबर प्लेट दो बस में लगाने की बात को कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Share This Article