Vedant Samachar

CG NEWS:ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों के परिवहन पर लगी रोक, उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन और ई-रिक्शा चालक पर होगी कार्रवाई

Vedant Samachar
1 Min Read

बिलासपुर ,10अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए ई-रिक्शा से छात्रों को स्कूल लाने-ले जाने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि किसी भी सूरत में यूकेजी से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों को ई-रिक्शा से स्कूल लाना-ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

उन्होंने बताया कि समाचार माध्यमों व अन्य स्रोतों से यह जानकारी मिली है कि कई स्कूलों में ई-रिक्शा का उपयोग किया जा रहा है, जिनमें क्षमता से अधिक छात्र बैठाए जाते हैं और दोनों साइड खुले होने से गिरने की आशंका बनी रहती है, जिससे बच्चों की सुरक्षा को गंभीर खतरा है। पुलिस ने साफ किया है कि यदि भविष्य में ऐसा कोई मामला सामने आता है तो न केवल ई-रिक्शा चालक, बल्कि संबंधित स्कूल प्रबंधन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी संस्था प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि केवल मान्यता प्राप्त और नियमों का पालन करने वाले वाहन ही बच्चों के परिवहन में लगाए जाएं।

Share This Article