Vedant Samachar

CG NEWS:जिले के चयनित छात्रों को मिलेगा कुल 12 लाख 70 हजार रुपए का अवॉर्ड

Vedant Samachar
2 Min Read

महासमुंद,07मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इंस्पायर अवार्ड की सूची जारी की गई, जिले से कुल 127 छात्रों के प्रोजेक्ट का चयन किया गया है। चयनित नवाचारी प्रोजेक्ट्स को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से दस हजार रुपए जारी किए जाएंगे। जिले के चयनित छात्रों को कुल 12 लाख 70 हजार रुपए का अवॉर्ड मिलेगा।

प्रतिवर्ष भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा स्कूली छात्रों को इनोवेशन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड मानक का आयोजन किया जाता है। सत्र 2024- 25 में महासमुंद जिले से 127 छात्रों के नवाचारी आइडिया का चयन किया गया है। ये छात्र प्राप्त अवॉर्ड की राशि 10 हजार में से अपने नवाचारी आइडिया को प्रोटोटाइप में बदलने का काम कर, जिला स्तरीय, प्रदर्शनी में प्रस्तुत करेंगे। जहां से आगे चयनित होने पर विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रदर्शनी तक पहुंचने पर पेटेंट एवं स्टार्टअप हेतु सहयोग एवं तकनीकी मार्गदर्शन दिया जाता है।

इस वर्ष जिले में इंस्पायर अवार्ड मानक को सभी स्कूली बच्चों तक पहुंचाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला नोडल अधिकारी हेमेंद्र आचार्य के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम का गठन विकासखंड स्तर पर किया गया था।

विज्ञान परिषद के जिला समन्वयक जगदीश सिन्हा के साथ महासमुंद में खेमराज साहू शिक्षक, बागबाहरा में सुबोध कुमार तिवारी व्याख्याता, पिथोरा मे विवेक वर्मा व्याख्याता, बसना में प्रेमचंद साव शिक्षक तथा सरायपाली में निर्मल प्रधान व्याख्याता को ब्लॉक नोडल बनाया गया था। जिन्होंने छात्रों एवं उनके गाइड शिक्षकों को इंस्पायर अवार्ड मानक के लिए पंजीयन की बारीकियों को बताकर अधिकाधिक पंजीयन हेतु प्रेरित किया। इस सत्र में इंस्पायर अवार्ड मानक हेतु जिले से चयनित सभी 127 छात्रों को जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा, सहायक संचालक सतीश नायर, नंदकिशोर सिन्हा, जिला नोडल अधिकारी हेमेंद्र आचार्य, जिला समन्वयक जगदीश सिन्हा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Share This Article