Vedant Samachar

CG NEWS:कोयबा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन…

Vedant Samachar
6 Min Read

ग्रामीणों के समस्याओं से संबंधित 296 आवेदन हुए प्राप्त

गरियाबंद,29 मार्च 2025 । जिले के मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम बम्हनीझोला (कोयबा) में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व, पंचायत, कृषि, क्रेडा, वन, स्वास्थ्य, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, शिक्षा, आदिवासी विकास, विद्युत, श्रम, समाज कल्याण उद्योग, आयुर्वेद सहित अन्य विभागों द्वारा आमजनों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में लोगों के समस्याओं से संबंधित 296 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। लंबी प्रक्रियाओं वाले एवं उच्च कार्यालयों के मार्गदर्शन से संबंधित आवेदनों के निराकरण के बारे में आवेदकों को अवगत कराया गया। शिविर में जिला अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक होकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी एवं कलेक्टर दीपक अग्रवाल भी शामिल हुए। शिविर में पूर्व विधायक एवं कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया।

इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा चार हितग्राहियों को ट्राईसाइकिल एवं एक हितग्राही को मोटराईज्ड ट्रायसिकल, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म के तहत सुपोषण किट एवं दो बच्चों अन्नप्रासन किया गया। कृषि विभाग द्वारा पांच किसानों को एग्रीस्टेक पंजीयन कार्ड, जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा साहेबिनकच्छा के 20 लोगों को टेराफिल फिल्टर एवं नौ लोगों को रिमूअल फिल्टर प्रदान किया गया एवं इंदागांव के 12 प्रशिक्षित ग्रामीण महिला कमाण्डों को कीट वितरण किया गया, जिससे कि वे गांव में नशामुक्ति के बारे में ग्रामीणों को अवगत करायेंगे। साथ ही शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवाई वितरण किया गया।

इस दौरान कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीणजनों की विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर त्वरित निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज ग्राम बम्हनीझोला (कोयबा) में शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र अंतर्गत गांवों में समस्याओं से संबंधित प्राप्त शिकायतों का जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जो लोग जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाते है। उन लोगों के लिए यह शिविर काफी लाभदायक है। शिविर में सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहकर ग्रामीणजनों की मांग, समस्या एवं शिकायतों को सुनकर उनका अधिक से अधिक शिविर स्थल पर ही निराकरण करने का प्रयास करते है।

कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शिविर में ग्रामीणों के मांग एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक निराकरण करे। शिविर स्थल पर जिन ग्रामीणों के मांग एवं समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है तो उसकी जानकारी संबंधित आवेदक को अवगत कराये। उन्होंने बताया कि शिविर में प्राप्त आवेदनों को आनलाईन कर दिया गया है। जिससे प्रकरण के निराकरण की जानकारी आसानी से मिल जाती है। साथ ही प्रत्येक समय-सीमा की बैठक में इन आवेदनों की समीक्षा की जाती है। उन्होंने से अपील किया है कि जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी दिये है, उसका अधिक से अधिक लाभ उठाये।

शिविर में पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने जनसमस्या निवारण शिविर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप प्रत्येक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समस्या का रूप अलग-अलग रहता है तथा उसका निराकरण भी अलग स्तर पर होता है। कुछ समस्याओं का निराकरण शिविर स्थल पर ही हो जाता है। जो नहीं हो पाता उनके लिए जनपद अनुविभाग एवं जिला स्तर पर कार्यालय है। वहां भी समस्या का निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जाता है।

राखेचा ने बताया कि ग्राम पंचायत इंदागांव में प्रशिक्षित महिला कमाण्डों की टीम बनाई गई है, साथ ही युवाओं को भी शामिल किया गया है, जो पुलिस विभाग से मिलकर अनाधिकृत रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। साथ ही उनके द्वारा ग्रामीणों एवं युवाओं को नशे से दूर रहने की समझाईश देंगे। उन्होंने ग्रामीणों एवं युवाओं को नशे से दूर रहने, शराब सेवन कर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, तीन सवारी वाहन न चलाने एवं नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिए नहीं देने की अपील की।

शिविर में गोवर्धन मांझी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से शिविर स्थल सहित आसपास गांवों के लोगों की विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम एवं श्रीमती लोकेशवरी नेताम ने भी शिविर को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम मैनपुर पंकज डाहिरे, जनपद अध्यक्ष मोहना नेताम, उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपूत, सहित जनपद सदस्य, सरपंच, पंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Share This Article