CG NEWS:जिला स्तरीय संयुक्त समिति ने किया औद्योगिक संस्थानों का सतत् निरीक्षण…

महासमुंद,04अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विनय लंगेह के आदेश के परिपालन में जिला स्तरीय गठित संयुक्त टीम द्वारा मेसर्स मनोरमा इण्डस्ट्रीज लिमिटेड बिरकोनी में जांच किया गया। निरीक्षण के दौरान डी०एन० पात्र श्रम पदाधिकारी श्रम विभाग, राम कुमार ध्रुव जिला परिवहन अधिकारी, सिद्धार्थ दुबे निरीक्षक नापतौल विभाग उपस्थित रहे। जिसमें श्रम विभाग द्वारा मे० मनोरमा इण्डस्ट्रीज लिमिटेड बिरकोनी में जांच के दौरान विभिन्न श्रम अधिनियमों के तहत् निरीक्षण किया गया है। जिसमें प्रबंधन द्वारा अधिकांश अधिनियमों का पालन किया जाना पाया गया। जिन अधिनियमों में त्रुटियां पाई गई है, उसमें प्रबंधन को निर्देशित किया कि 01 सप्ताह के भीतर त्रुटियों की पूर्ति कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। परिवहन विभाग द्वारा जांच में किसी प्रकार अनियमितता नही पाई गई। नापतौल विभाग द्वारा जांच कर नोटिस दिया जा रहा है। मे० परिजात इण्टरप्राइजेस बिरकोनी में संयुक्त टीम द्वारा जांच किया गया। जिसमें श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948, समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976, वेतन भुगतान अधिनियम 1936 के अन्तर्गत निरीक्षण किया गया। ओवर टाईम के संबंध में रिकार्ड प्रस्तुत नहीं किया गया। श्रमिकों से संबंधित अन्य रिकार्ड भी प्रस्तुत नहीं किया गया। जिन अधिनियमों में कमियों पाई गई है. प्रबंधन को 01 सप्ताह के भीतर पालन कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। परिवहन विभाग द्वारा जांच में किसी प्रकार अनियमितता नही पाई गई। नापतौल विभाग द्वारा जांच कर नोटिस दिया जा रहा है।