Vedant Samachar

CG NEWS:दिशा मिश्रा ने सीबीएससी 10 वीं में प्राप्त किए 95.2% अंक

Vedant samachar
1 Min Read

O संस्कार सिटी इंटरनेशन पब्लिक स्कूल राजनादगांव में प्राप्त किया प्रथम स्थान

राजनांदगांव,13 मई 2025(वेदांत समाचार) । सीबीएससी द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में अंजोरा दुर्ग निवासी दिशा मिश्रा ने संस्कार सिटी इंटरनेशन पब्लिक स्कूल राजनादगांव में कक्षा 10 वीं में 95.2% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दिशा मिश्रा शुरू से ही प्रतिभावान छात्रा के रूप में अपनी पहचान बनाकर आगे बढ़ रही है और सिंगल पेरेंट अपनी मां श्रीमती दीपशिखा मिश्रा के मेहनत और सपनों को साकार कर रही हैं। दिशा की उपलब्धि पर समस्त परिजनों एवं इष्ट मित्रों के बधाई का सिलसिला जारी है ।

Share This Article