Vedant Samachar

CG NEWS:पलानी हादसे में घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा…

Vedant Samachar
1 Min Read

कवर्धा,10मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । डिप्टी सीएम विजय शर्मा अपने गृह जिला कवर्धा पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कवर्धा के अस्पतालों में पलानी पाट के समीप हुए सड़क हादसे में घायल मरीजों से मुलाकात कर हालचाल जाना। घायलों से मुलाकात करने के बाद सीधे सिघनपुरी हाथीडोब में हादसे में मृत पीड़ित परिवारों के घर भी पहुँचे।

विजय शर्मा अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच समय निकालकर हेलीकॉप्टर से रायपुर से सीधे कवर्धा पहुंचे हुए हैं। जहां पर उन्होंने पलानी के पास हुए सड़क हादसे में घायल मरीजों का हालचाल जाना। साथ ही उनके परिजनों से बातचीत की। डिप्टी सीएम विजय शर्मा में डॉक्टरों से मरीजों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल प्रशासन को यह निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Share This Article