Vedant Samachar

CG NEWS:कलेक्टर ने पीपीटी परीक्षा का अवलोकन किया

Vedant Samachar
1 Min Read

सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,03 मई 2025(वेदांत समाचार)। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय कालेज में चल रहे प्री पॉलिटेक्निक परीक्षा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सभी कक्षों में जाकर परीक्षार्थियों के बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई गई थी। छत्तीसगढ़ राज्य व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जिला मुख्यालय में पंडित लोचन प्रसाद पाण्डेय कालेज को प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) 2025 का परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें 286 परीक्षार्थियों में से 139 उपस्थित और 147 अनुपस्थित थे। निरीक्षण में जिले के व्यापम नोडल अधिकारी अनिकेत साहू, सहायक नोडल अधिकारी नरेश चौहान सहित उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी उपस्थित थे।

Share This Article