कोंडागांव,02 मई 2025(वेदांत समाचार) । कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कृषि विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने खरीफ फसल की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बीज और खाद की उपलब्धता की जानकारी ली और किसानों को पर्याप्त बीज और खाद वितरण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कलेक्टर ने केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा किसानों के कल्याण के लिए संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के जिले में प्रगति की जानकारी ली और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए।कलेक्टर ने बीज उत्पादक कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक किसानों को इस कार्यक्रम से जोड़ने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसानों की जानकारी ली। कृषि विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि इस योजना से जिले में 83 हजार 185 किसानों का पंजीयन हो चुका है। इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की सहायता राशि तीन किस्तों में दिया जाता है, जिससे किसान कृषि कार्य को आगे बढ़ा सके। कलेक्टर ने पी एम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी पात्र किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड की भी समीक्षा की और केंद्र एवं राज्य पोषित योजनाओं के क्रियान्वयन की भी विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को दिलाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में केंद्र प्रवर्तित योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, जैविक कृषि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल के अंतर्गत सूरजमुखी की खेती पर भी चर्चा हुई।
कृषि विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन और तिलहन फसलों को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहन योजना के बारे बताया कि इसके तहत किसानों को प्रति हेक्टेयर 05 हजार रुपए की अनुदान राशि दी जाती है और महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जाती है। साथ ही द्विफसलीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी शासन द्वारा अनुदान दी जाती है।