Vedant Samachar

CG NEWS:कलेक्टर ने भेड़िया नवागांव पुराने माइनर नहर-नाली के जीर्णोंद्धार कार्य का किया अवलोकन

Vedant Samachar
1 Min Read

बालोद,08 मार्च 2025 । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम अंगारी में भेड़िया नवागांव पुराने माइनर नहर-नाली के जीर्णोंद्धार कार्य का अवलोकन कर अधिकारियों से निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को माइनर नहर-नाली के जीर्णोंद्धार कार्य के अंतर्गत इस प्रगतिरत कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा कराने तथा इसका जाँच प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कार्यपालन अभियंता केएल तारम ने बताया कि इस नहर-नाली के माध्यम से तांदुला मुख्य नहर से भेड़िया नवागांव सहित चिचबोड़, सांेहतरा, अंगारी, बिरेतरा आदि गांव में सिंचाई हेतु पानी की आपूर्ति की जाती है।

Share This Article