Vedant Samachar

CG NEWS:कलेक्टर ने तहसील और जनपद कार्यालय का निरीक्षण किया

Vedant Samachar
1 Min Read

सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,25 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने इंद्रजीत बर्मन जिला पंचायत सीईओ के साथ बरमकेला क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान जनपद पंचायत बरमकेला एवं तहसील कार्यालय के सभी शाखा और कक्षों का अवलोकन किया। जनपद पंचायत बरमकेला में चक्रधर नायक द्वारा कलेक्टर का स्वागत किया। कलेक्टर ने अधिकारियों और सभी शाखाओं के लिपिक एवं अन्य कर्मचारियों से पीएम आवास, मनरेगा कार्य के बारे में जानकारी लिए। इस दौरान चक्रधर नायक, कमलेश कुमार मेहरा, शीशुपाल साहू सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे। कलेक्टर और सीईओ ने ग्राम संडा में पंचायत विभाग के कार्यों का भी अवलोकन किया।

इसी क्रम में कलेक्टर ने तहसील कार्यालय बरमकेला का अवलोकन किया जिसमें स्टेशनरी, भू अभिलेख, राजस्व रिकॉर्ड कक्ष, वीसी कक्ष, आवक जावक, तहसीलदार कक्ष आदि का अवलोकन किया। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने तहसीलदार को लोक सेवा गारंटी के बोर्ड को कार्यालय के मुख्य द्वार में चिपकाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसील में बैठक व्यवस्था, साफ सफाई, कार्य प्रणाली आदि का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान शनि राम पैंकरा तहसीलदार, लिपिक ललित पटेल उपस्थित थे।

Share This Article