Vedant Samachar

CG NEWS:कलेक्टर ने किया कोचिंग संस्थान और नीट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

Vedant Samachar
2 Min Read

अंबिकापुर ,29अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। कलेक्टर विलास भोसकर ने नीट कोचिंग संस्थान का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम, अनुशासन और समय प्रबंधन के महत्व पर बल देते हुए कहा कि आत्मविश्वास और समर्पण से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। छात्रों में कलेक्टर की बातों से उत्साह का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर कोचिंग संस्था के प्रबंधन ने कलेक्टर को शिक्षण पद्धति और संसाधनों की जानकारी दी।

इसी क्रम में कलेक्टर भोसकर ने आगामी 4 मई को नीट परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 4426 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने मल्टी पर्पज स्कूल, कन्या स्कूल और नगर निगम पालिका स्कूल का निरीक्षण कर बिजली,पेयजल, टेबल कुर्सी, शौचालय, छांव के लिए टेंट जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नीट परीक्षा में वीक्षक की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। ताकि नीट परीक्षा दे रहे किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्रों में असुविधा न हो, उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारी समन्वय स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा।इस दौरान जिलाधिकारी ए. के. सिन्हा, एपीओ शिवशंकर पांडेय सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article