Vedant Samachar

CG NEWS : पानी के तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंचा चीतल, कुत्तों ने किया हमला, इलाज के अभाव में हुई मौत…

Vedant samachar
1 Min Read
इलाज के अभाव में हुई मौत

पथरिया। ग्राम पंचायत कंचनपुर में वन विभाग की लापरवाही और आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक के कारण एक नर चीतल की दर्दनाक मौत हो गई. शुक्रवार सुबह पानी की तलाश में गांव की ओर आया चीतल आवारा कुत्तों के झुंड का शिकार बन गया. भागते हुए वह खेत में लगे कटीले तार में फंस गया और घायल हो गया, जिसके बाद कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उसे बचाया, लेकिन समय पर इलाज न मिलने के कारण चीतल की हार्ट अटैक से मौके पर ही मौत हो गई.

वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. एस.एम. पांडेय ने बताया कि मृत चीतल की उम्र लगभग पांच वर्ष थी और उसकी मृत्यु भय व हमले के कारण हृदयघात से हुई है.

इस मामले में रेंजर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं उठाया गया. यह भी विभाग की जवाबदेही पर बड़ा सवाल है.

Share This Article