Vedant Samachar

CG NEWS:मुख्यमंत्री ने मोर गांव,मोर पानी महाभियान का किया शुभारम्भ

Vedant Samachar
3 Min Read

अर्जुनी में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का हुआ उद्घाटन

बलौदाबाजार,25 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को मोर गांव, मोर पानी महाभियान का शुभारम्भ राजधानी रायपुर से किया। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिले ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनी में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े थे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस की शुभकामनायें दी और विभिन्न जिले के पंचायत प्रतिनिधि एवं हितग्राहियों से ऑनलाइन संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने जल संचयनकी शपथ दिलाई।इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन के जीवंत प्रसारण को ऑनलाइन देखा गया।

राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत अर्जुनी में आयोजित कार्यक्रम क़ा शुभारम्भ कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, सरपंच कविता ध्रुव सहित पंचगणों ने भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत अर्जुनी में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का उद्घाटन और हितग्राही टिकेश्वरी साहु के बैंक खाते से राशि आहरण कर नगद भुगतान का शुभारम्भ किया । अटल डिजिटल सुविधा केंद्र शुरू होने से अब ग्राम पंचायत में ही बैंकिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सहित अन्य नागरिक सुविधाएं भी प्राप्त होंगी। प्रथम चरण में प्रत्येक विकासखंड के 10 -10 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र शुरू होंगे।कलेक्टर ने अटल डिजिटल केंद्र का बेहतर संचालन तथा लोगों के विश्वास पर खरा उतरने के निर्देश सीएससी संचालक को दिये। इसके साथ ही केंद्र का बेहतर साज -सज्जा व रख -रखाव के भी निर्देश दिये।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास पूर्ण करने वाले हितग्राही सातो बाई एवं जानकी बाई को खुशियों की चाबी सौंपा गया। कलेक्टर ने भूमिहीन हितग्राहियों को पीएम आवास का लाभ दिलाने के लिए गांव के आबादी जमीन का चिन्हांकन कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश तहसीलदार को दिये। इसी तरह अर्जुनी में ग्राम पंचायत भवन व सीएलएफ भवन की स्वीकृति एवं लालबंधा तालाब से जल कुम्भी की सफाई के लिए प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये।उन्होने जल संचयन वाहिनी को जल संचयन महाभियान में बेहतर कार्य करने कहा।ग्राम पंचायत अर्जुनी सहित जिले के सभी ग्राम पांचयतो एवं जनपद पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाया गया।

Share This Article