Vedant Samachar

CG NEWS:चैतन्य को ईडी से कोई नोटिस नहीं मिला है: भूपेश बघेल

Vedant Samachar
1 Min Read

भिलाई,15 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने 10 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके बेटे चैतन्य बघेल और कांग्रेस के अन्य नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान शहर के कई कारोबारियों के यहां भी कार्रवाई हुई। वहीं, यह खबर सामने आई थी कि ईडी ने चैतन्य बघेल को 15 मार्च को तलब किया है और वे आज पेश हो सकते हैं।

हालांकि, अब भूपेश बघेल ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि चैतन्य को ईडी से कोई नोटिस नहीं मिला है। अगर नोटिस आता, तो वे जरूर जाते। बघेल ने आरोप लगाया कि ईडी सिर्फ मीडिया में हाइप बनाने का काम कर रही है।

गौरतलब है कि 10 मार्च की छापेमारी में ईडी ने 14 अलग-अलग जगहों पर दबिश दी थी, जिसमें चैतन्य बघेल के ठिकाने भी शामिल थे। छापे के बाद खबर आई थी कि भूपेश बघेल के आवास पर बड़ी मात्रा में नकदी मिली, जिसके बाद ईडी को नोटों की गिनती के लिए मशीनें मंगवानी पड़ीं। इस पर सफाई देते हुए बघेल ने कहा था कि उनके घर से सिर्फ 33 लाख रुपये बरामद हुए थे।

Share This Article