खैरागढ़, 10 मई (वेदांत समाचार)। शादी ब्याह के सीजन के चलते इन दिनों बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। शादी में शामिल होने लोग अपने रिश्तेदारों परिवारों में आना जाना कर रहे है। इस दौरान बस संचालकों के द्वारा क्षमता से अधिक सवारी भरे जा रहे हैं। अक्षय तृतीया पर्व होने के बाद एवं शादी सीजन के चलते यात्री बसों में भी कमी देखने मिली। बस स्टैंड में बसों की संख्या कम होने के कारण कई रूटों के लिए आना जाना करने वालों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। कम बसे होने के कारण बसों में खचाखच भीड़ के चलते महिलाओं एवं बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्यादा परेशानी दुर्ग, धमधा रूट में:
इलाके में इसी सप्ताह में सबसे ज्यादा शादियों का मुहुर्त है,
जिसके कारण लोगों का आना जाना लगा हुआ है। शादी ब्याह के सीजन के चलते इलाके में चलने वाली ज्यादातर यात्री बसे बारात और शादीयों के लिए बुक हो गई है। जिसके कारण बस स्टैंड सहित अन्य मार्गों पर रोजाना सफर करने वाले यात्री परेशान होकर भटकते नजर आए। खैरागढ़ से राजनांदगांव, कवर्धा, डोंगरगढ़, दुर्ग एवं धमधा मार्ग में रोजाना की अपेक्षा से कम बसें चल रही है।
छोटे वाहन चालक उठा रहे फायदा
शादी सीजन के चलते यात्री बसे कम चल रही है जिसका सीधा फायदा छोटे वाहन चालक उठा रहे है। यात्री वाहनों के कमी के चलते छोटे वाहनों में भी यात्रियों को ठूंस-दूसकर भरे जा रहे है। शहर से होकर गातापार जंगल, पाडावाह, विक्रमपुर, ईटार, देवरी सिंगारघाट, मार्ग में छोटे वाहनों में भी क्षमता से अधिक सवारी बैठाई जा रही है।