Vedant Samachar

CG NEWS:प्याज की फसल बचाने गए पति-पत्नी पर गिरी आकाशीय बिजली, दोनों की मौत

Vedant samachar
2 Min Read
जिले में रविवार को मौसम की मार और कुदरत के कहर ने एक दंपति की जिंदगी छीन ली

कवर्धा,19 मई 2025(वेदांत समाचार)। जिले में रविवार को मौसम की मार और कुदरत के कहर ने एक दंपति की जिंदगी छीन ली। सिंगारपुर गांव निवासी हेमलाल पटेल 32 वर्ष और उनकी पत्नी चैती पटेल की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। तेज आंधी और बेमौसम बारिश के बीच प्याज की फसल को बचाने गए इस दंपति की दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।

बता दें कि लोहारा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में हेमलाल और चैती प्याज की खेती करते थे। रविवार को अचानक मौसम बिगड़ा और तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। फसल खराब होने के डर से दोनों तिरपाल से प्याज को ढकने खेत पर गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बिजली गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के किसान मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।

घटना की सूचना पर लोहारा थाना पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और सहायता प्रदान करने की मांग की है।

Share This Article