बिलासपुर,24 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 03 अंतराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 100 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के नेतृत्व में की गई है।
पुलिस ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय के जिला प्रवास के दौरान चाक-चैबंद सुरक्षा इन्तेजाम किये गये थे। इस दौरान वाहन चेकिंग के दौरान टाटा नेक्साॅन कार क्रमांक UP 44 BH 3072 को चेक किया गया, जिसमें सौरभ यादव, सचिन यादव और विष्णु सिंह पाए गए।
इनकी गतिविधियों को संदेहास्पद पाते हुए वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें 03 थैलों में भरे 100 पैकेट गांजा मिला। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने उड़ीसा से गांजा खरीदा था और इसे सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बरामद की गई गांजा की कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये है।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है और उन्हें उचित पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।