बिलासपुर,19 मई 2025(वेदांत समाचार) : बिलासपुर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में पुलिस ने बैकुंठपुर के युवक को गिरफ्तार किया है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो अपलोड किया था। एनसीआरबी के साइबर टीप पर पुलिस ने केस दर्ज कर उसे पकड़ा है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। प्रशिक्षु IPS और सिटी कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि दिल्ली की एनसीआरबी के साइबर टीप लाइन पर बिलासपुर से एक युवक द्वारा स्कूली छात्रा का पोर्न वीडियो अपलोड करने की जानकारी मिली थी। यह वीडियो सिटी कोतवाली क्षेत्र के इंद्रजीत कॉम्प्लेक्स के पास से अपलोड किया गया था।
ये भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर कॉस्टाओ तक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी वाकई लीजेंड हैं
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान लोकल साइबर टीम ने संदेही मोबाइल धारक की जानकारी जुटाई, तब पता चला कि वीडियो कोरिया जिले के बैकुंठपुर के चर्चा थाना के कुकानात निवासी कुंदन कुमार राजवाड़े के मोबाइल से अपलोड किया गया था। वह बिलासपुर में किराए के मकान में रहता था। आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पता चला कि वह बिलासपुर छोड़ दिया है और अपने गांव में रह रहा है, जिस पर पुलिस की टीम ने बैकुंठपुर स्थित उसके घर में दबिश दी, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है।