CG NEWS:बिलासपुर (भूपदेवपुर) राम झरना में बनेगा भव्य माता रानी का मंदिर

बिलासपुर,01अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। बिलासपुर जिले के राम झरना क्षेत्र में माता रानी के भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा से पूरे गाँव में हर्ष का माहौल है। इस पुनीत कार्य को लेकर आज बिलासपुर के जनप्रतिनिधि छेदी लाल कंवर, लोकप्रिय गायक लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, गंगाधर साहू, अशोक सारथी, एवं पादुम दास महंत ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रभात मिश्रा (C.C.F.) एवं D.F.O. इस्टाइलो मंडावी से मुलाकात की।

बैठक के दौरान प्रभात मिश्रा ने आश्वासन दिया कि राम झरना के मेन गेट पर स्थित माता रानी के मंदिर को वन विभाग द्वारा भव्य रूप में पुनर्निर्मित किया जाएगा। जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा ताकि आगामी नवरात्रि में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन कर सकें।

ये भी पढ़ें : हसदेव नदी में युवक की मिली लाश, 6 दिनों से था लापता

ग्राम पंचायत बिलासपुर एवं आसपास के ग्रामीणों की आस्था इस मंदिर से गहराई से जुड़ी हुई है। मंदिर निर्माण की घोषणा के बाद पूरे गाँव में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिल रहा है। इस कार्य के सुचारु संचालन के लिए ग्राम पंचायत बिलासपुर द्वारा एक समिति का गठन किया जाएगा, जो मंदिर निर्माण और पूजन-अर्चन की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेगी।

ये भी पढ़ें : पाली हत्याकांड के बाद आगजनी व तोड़फोड़ के मामले में जिला भाजपा उपाध्यक्ष समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

ग्रामवासियों को विश्वास है कि इस भव्य मंदिर के निर्माण से क्षेत्र में धार्मिक एवं सांस्कृतिक समृद्धि आएगी। माता रानी की कृपा ग्राम पंचायत बिलासपुर एवं आसपास के श्रद्धालुओं पर सदैव बनी रहे, इसी मंगलकामना के साथ सभी ग्रामवासियों को नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।