Vedant Samachar

CG NEWS:बस्तर की बेटियों का कमाल बस्तर विश्वविद्यालय सॉफ्टबॉल टीम को मिला पहला कांस्य पदक

Vedant Samachar
1 Min Read

बीजापुर,08 मई 2025(वेदांत समाचार) । ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल वुमन चौंपियनशिप जो कि आंध्रप्रदेश के नेल्लोर में 30 अप्रैल से 03 मई तक आयोजित हुई थी जिसमें ऑल ओवर इंडिया से 96 यूनिवर्सिटी टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर यूनिवर्सिटी टॉप 4 में अपनी जगह बनाई और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।  

आज जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा और डिप्टी कलेक्टर अकादमी के प्रभारी नारायण प्रसाद गवेल और साथ में उपस्थित श्रम निरीक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच सोपान कर्णेवार के साथ खिलाड़ी रेणुका तेलम, विमला तेलम, चंद्रकला तेलम, ज्योति हेमला खिलाडियों को कलेक्टर मिश्रा के द्वारा मेडल पहनाया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की और आने वाले भविष्य के लिए हार्दिक बधाइयां दी बस्तर यूनिवर्सिटी टीम में रेणुका और विमला दोनों ही अंतर्राष्ट्रीय भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व पिछले साल कर चुके हैं ज्योति हेमला के द्वारा नेशनल गेम्स में पार्टिसिपेशन करते हुए छत्तीसगढ़ टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था और वही इस सत्र रेणुका तेलम और चंद्रकला तेलम एक बार फिर से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Share This Article