Vedant Samachar

CG NEWS:बस्तर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

Vedant Samachar
1 Min Read

बस्तर, 27 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपी चंद्रशेखर मौर्य उर्फ शेखर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 17 KV 5112 को भी बरामद किया गया है ।

आरोपी चंद्रशेखर मौर्य उर्फ शेखर पिता गाडरु राम मौर्य उम्र 24 वर्ष निवासी राजीव गांधी वार्ड जगदलपुर जगदलपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल और थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारियों में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक अरुण मरकाम, प्रधान आरक्षक नितेश मेश्राम, सोनामनी मंडावी और आरक्षक होरी लाल आर्मो, नारायण कलामे शामिल हैं।

Share This Article