Vedant Samachar

CG NEWS:अपनी शिकायतों और मांगों को लेकर आवेदकों ने पेटी में डाले आवेदन…

Vedant Samachar
2 Min Read

कांकेर,09 अप्रैल 2025 । छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार “सुशासन तिहार” का प्रथम चरण आज से शुरू हो गया है, जिसके तहत सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों के वार्डों और जिला कार्यालय परिसर में समाधान पेटी स्थापित की गई है। इस प्रकार ग्राम पंचायत मुख्यालयों तथा नगरीय निकाय के कार्यालयों में सुबह 10 से शाम 05 बजे तक आवेदन प्राप्त किए गए। इन स्थलों पर समाधान पेटी रखी गई है, जिसमें लोग अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को लिखित तौर पर डाल सकें। कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि आवश्यकतानुसार हाट-बाजारों में भी आवेदन संग्रह किए जा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने की भी पोर्टल में व्यवस्था की गई है। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर में भी ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। विभिन्न ग्रामों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और मांगों पर आधारित आवेदन कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित की समाधान पेटी में जमा किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा ’सुशासन तिहार -2025’ का आयोजन आज 08 अप्रैल से 31 मई के बीच तीन चरणों में किया जाएगा, जिसके तहत इसके प्रथम चरण में 11 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इस दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयों तथा नगरीय निकाय के कार्यालयों में सुबह 10 से शाम 05 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत से अवगत होने के उद्देश्य से राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इस तिहार के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से करने और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी ली जाएगी। आवेदन प्राप्त होने के बाद, संबंधित अधिकारियों द्वारा इन्हें एक माह के भीतर निराकृत किया जाएगा। आवेदन के निराकरण की गुणवत्ता की समीक्षा राज्य स्तर पर भी की जाएगी।

Share This Article