CG NEWS:आंध्र महिला मंडली ने मनाया उगादी पर्व, डांस के साथ एक्टिंग को भी मिला मंच

भिलाई ,03अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । आंध्र महिला मंडली ने उगादी पर्व आंध्रा भवन, सेक्टर-5 में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी टैलेंट दिखाया। डांस से लेकर एक्टिंग के लिए यहां मंच मिला। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ों का स्टेट वाईस डांस, बच्चों का सेमी क्लासिकल डांस एवं सीनियर सिटिजन का मोनो एक्टिंग रखा गया था। इसमें बच्चों के डांस में फस्ट पूर्णिमा वसुधा, द्वितीय जयशिका, निकिता, खुशी, जिज्ञासा, अक्षया, राशी, गायत्री, अंकिता रही। मोनो एक्टिंग में प्रथम स्थान-शुभालक्ष्मी, द्वितीय-अहिल्या जी रहीं। बड़ों के डांस में प्रथम-पंजाबी बांग में सेक्टर-5 की मंडली, द्वितीय-छत्तीसगढ़ी डांस में सिंधिया नगर की मंडली एवं तृतीय-ओडिशा नृत्य में सेक्टर-1 के मंडली ने पुरस्कार जीते

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिक्षिका जया रेड्‌डी रही। वे 30 वर्ष से भरतनाठाम सीखा रही हैं। जज के रूप में डांसर, समाजसेविका, राजनीतिज्ञ, इंस्ट्रक्टर ममता उपस्थित रहीं। वी राम्याची (भरतनाट्यम डांसर), एम श्रेया (भरतनाट्यम डांसर) और बी. मेधा (भरतनाम डांसर) आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष पेरी पद्मा, उपाध्यक्ष पावनी मोहन, सचिव अनंत लक्ष्मी, सह सचिव तुप्ति लक्ष्मी, नागकुमारी कोषाध्यक्ष वर लक्ष्मी एवं कार्यकारिणी सदस्य विजय निर्मला एवं समस्त सदस्य शामिल हुए। मंच संचालन एम पद्मजा व विजया निर्मला ने किया।