Vedant Samachar

CG NEWS:पैसे लेकर फर्जी तरीके से बन रहे आधार और पैन कार्ड,दो आरोपी गिरफ्तार…

Vedant Samachar
2 Min Read

अकलतरा,05 मई 2025(वेदांत समाचार)। ग्राम कोटमीसोनार में अवैध रूप से रह रहे लोगों की जांच के बाद बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। सरपंच रेखा सोनी ने 28 अप्रैल को कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा। जांच में पता चला कि पश्चिम बंगाल निवासी अलून गिर ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर गांव में डेरा जमा लिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उसने बताया कि जयरामनगर के पास ग्राम कोसौंदी में शुभम चॉइस सेंटर के संचालक ने पैसे लेकर उसके लिए फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाए। पुलिस टीम ने कोसौंदी जाकर शुभम साहू से पूछताछ की। उसने कबूल किया कि पैसों के लालच में दस्तावेज बनाए थे। पुलिस ने उसकी दुकान से बायोमेट्रिक मशीन, लैपटॉप, मॉनिटर, कलर प्रिंटर, पोर्टेबल कैमरा समेत अन्य सामान जब्त किया है।


अन्य आधार कार्ड सेंटरों में भी गड़बड़ी, जांच जरूरी नगर के कई आधार कार्ड सेंटरों में इसी तरह फर्जी दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। संचालक भारी रकम लेकर दूसरे राज्यों से आए लोगों के लिए आधार, पैन और अन्य दस्तावेज तैयार कर रहे हैं। इसके लिए क्लास वन अफसरों की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर का इस्तेमाल हो रहा है। कई डॉक्टरों, प्रोफेसरों और सरकारी अधिकारियों की नकली मुहरें बनवाकर लगाई जा रही हैं।

Share This Article