Vedant Samachar

CG NEWS:जगदलपुर ब्लॉक के चिलकुटी में हुई एक युद्ध-नशे के विरुद्ध कार्यशाला…

Vedant Samachar
1 Min Read

जगदलपुर,25 अप्रैल 2025 । कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा गठित कोटपा टास्क फोर्स के द्वारा जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिलकुटी के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला प्रांगण में एक युद्ध नशे के विरुद्ध की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शाला के बच्चों सहित पालकों को मादक पदार्थों जैसे तंबाकू,सिगरेट,आदि के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराया गया और इन मादक पदार्थों से बचाव सम्बन्धी जानकारी दी गई।

इस दौरान सरपंच धनमती पुजारी और अन्य पंचायत पदाधिकारी सहित समाज कल्याण विभाग से मुकेश वासनिक,स्वास्थ्य विभाग से उमाकांत साहू,आबकारी विभाग से सुरेश पुरैना, टास्क फोर्स के जिला नोडल अधिकारी कमलेश रामटेके, महिला बाल विकास विभाग से शैलेन्द्र श्रीवास्तव, नगरनार थाना से टीआई सतीश यदुराज तथा दोनों स्कूलों के समस्त स्टॉफ, पालक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने शिक्षा विभाग से एपीसी राकेश खापर्डे और खंड शिक्षा अधिकारी जगदलपुर एमएस भारद्वाज का विशेष योगदान रहा।

Share This Article