CG NEWS:चलती मालवाहक गाड़ी में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा टला…

दुर्ग,25 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। पुलगांव चौक के पास देर रात एक चलते मालवाहक टाटा S में अचानक आग लग गई। गाड़ी में मालिक सहित दो बच्चे भी सवार थे, लेकिन समय रहते सभी सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चल रहा था तभी अचानक उसमें धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गाड़ी बुरी तरह जलकर खाक हो गई।