Vedant Samachar

CG News:सुशासन तिहार में भावुक हुईं 62 वर्षीय शम्मी दुर्गम

Vedant samachar
2 Min Read

बीजापुर, 16 मई 2025। जिले के उसुर विकासखंड के करेगुट्टा पहाड़ी की तलहटी में स्थित गांव ग़लगम में आयोजित सुशासन तिहार में एक माँ की करुणा और कृतज्ञता का दृश्य देखने को मिला। प्रधानमंत्री आवास की चाबी पाकर 62 वर्षीय शम्मी दुर्गम भावुक हो उठीं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चाबी लेते हुए शम्मी दुर्गम ने स्नेहभरे हाथों से उनके गाल को छुआ, फिर अपने होंठों से उस हाथ को लगाया। यह दृश्य केवल एक पक्का घर मिलने की ख़ुशी नहीं, बल्कि शासन पर एक माँ का वात्सल्यपूर्ण विश्वास था।

शम्मी दुर्गम की इस भावुक प्रतिक्रिया ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया। यह आयोजन सुशासन तिहार के तहत किया गया था, जिसमें ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को उसका हक मिले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पक्का घर दिया जा रहा है, जिससे वे सम्मान के साथ जीवन जीने में सक्षम हो सकें।

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार की योजनाओं से उन्हें बहुत लाभ हुआ है। शम्मी दुर्गम की कहानी भी उनमें से एक है, जो सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को बेहतर बना रही हैं।

Share This Article