बिलासपुर,08 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): बिलासपुर जिले में कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में चकरभाटा, रहंगी, मस्तूरी, मल्हार, चिल्हाटी, जोंधरा, उदयबंध, अमलडीहा सहित अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की गहन जांच की गई।
जांच के दौरान बिना वैध अभिवहन पास के खनिज परिवहन करने वाले 4 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इसमें एक हाइवा अवैध गिट्टी से भरा हुआ, दो हाइवा अवैध मुरुम और एक ट्रैक्टर अवैध मिट्टी ईंट के परिवहन में संलिप्त पाया गया।
बता दें कि जीवनरेखा अरपा नदी की स्थिति चिंताजनक है। गौरेला पेंड्रा मरवाही से बिलासपुर तक 140 किलोमीटर लंबी इस नदी में कई जगहों पर रात में अवैध रेत खनन होता है। अवैध खनन के कारण नदी में पानी नहीं टिक पा रहा है।
नगर निगम क्षेत्र में सेंदरी से दोमुंहानी तक, दयालबंद और कोनी में रात में रेत की चोरी होती है। प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद माफिया धड़ल्ले से रेत का खनन कर रहे है।
अवैध मुरुम उत्खनन की मशीनें जब्त
इन सभी वाहनों को जब्त कर थाना चकरभाटा और पचपेड़ी में रखा गया है। इसके बलावा ग्राम रहंगी क्षेत्र में अवैध मुरुम उत्खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन पकड़ी गई, जिसे जब्त कर थाना चकरभाटा में सुरक्षार्थ रखा गया है।
खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है। वहीं, वन विभाग भी वन क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के मामलों में सख्त कदम उठा रहा है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर रहा।
कोयला कारोबारियों पर नजर
विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो अब कोयला का अवैध कारोबार करने वालों पर भी जल्द शिकंजा कसा जाएगा। कोयले के अवैध परिवहन व अवैध कोल डिपो और डिपो की आड़ में कोयले की अफरा-तफरी करने वाले वाले भी अब रडार में आ चुके हैं और जल्द ही इन पर कार्रवाई तेज की जाएगी।