Vedant Samachar

CG NEWS:धान कटाई करते समय हार्वेस्टर में डीजल डालते समय ड्राइवर समेत 3 लोग को 11 KV बिजली तार की चपेट में आ गए…

Vedant samachar
2 Min Read

बिलासपुर,19 मई 2025(वेदांत समाचार) । धान कटाई करते समय हार्वेस्टर में डीजल डालते समय ड्राइवर समेत 3 लोग को 11 KV बिजली तार की चपेट में आ गए, जिससे तीनों बुरी तरह झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। ग्राम गढ़वट में रहने वाला प्रदीप कुमार ने खेत में धान की फसल लगाई है, जिसकी कटाई करने के लिए पंजाब से आए हार्वेस्टर चालक निर्मल सिंह और सुखदेव सिंह को बुलाया था। रविवार दोपहर निर्मल सिंह अपने सहयोगी सुखदेव के साथ हार्वेस्टर लेकर खेत पहुंचा।

इस दौरान वो हार्वेस्टर में डीजल डालने के लिए ऊपर चढ़ा था। जिस जगह पर हार्वेस्टर खड़ी थी, वहां ऊपर से 11 KV हाईटेंशन तार गुजरी थी, जिसे वो देख नहीं पाया। निर्मल सिंह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। उसके करंट के चपेट में आने के बाद हार्वेस्टर में भी करंट प्रवाहित होने लगा, जिससे सुखदेव सिंह और स्थानीय प्रदीप कुमार को भी करंट लगा। इस हादसे में तीनों झुलस गए। करंट लगने से निर्मल सिंह हार्वेस्टर से नीचे आ गिरा। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिम्स रेफर कर दिया गया, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में ड्राइवर की हालत गंभीर है। वहीं, दो अन्य को ज्यादा करंट नहीं लगा है और मामूली रूप से झुलसे हैं। उनकी स्थिति सामान्य है।

Share This Article