Vedant Samachar

CG NEWS:पहले पीने के लिए दूसरे को धकेला; गोमर्डा अभ्यारण्य में प्यास बुझाने पहुंचे 28 हाथी

Vedant Samachar
3 Min Read
हाथियों का दल दैय्यन परिसर 1004 आरएफ में बने पानी के टंकी में पानी पीने के लिए पहुंचे थे।

रायगढ़,01मई 2025(वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से लगे हुए गोमर्डा अभयारण्य से हाथियों का एक और विडियो सामने आया है। जिसमें 28 हाथियों का दल पानी पीने के लिए एक टंकी के पास पहुंचा था। इस दौरान एक से दो हाथी पहले पानी पीने के लिए एक दूसरे को सूंड से धकेलते हुए नजर आ रहे हैं।

सारंगढ़ जिला के गोमर्डा अभयारण्य के बरमकेला रेंज का यह विडियो है। जिसमें पानी पीने के बेबी ऐलीफेंट आपस में भिड़ गए। हाथियों का दल दैय्यन परिसर 1004 आरएफ में बने पानी के टंकी में पानी पीने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान बड़े हाथी पहले पानी पीने के लिए आगे थे और शावक पीछे खड़े देखे गए। कुछ हाथी पहले टंकी पहुंचने के लिए एक दूसरे को सूंड से धकेलने लगे। बताया जा रहा है कि हर दिन हाथी शाम होते ही पानी के लिए यहां पहुंच रहे हैं और अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

2 सालों से डाला डेरा

27 हाथियों का दल पिछले करीब 2 सालों से गोमर्डा अभयारण्य के जंगल में डेरा डाले हुए हैं। एक हाथी के और आ जाने के बाद इनकी संख्या 28 हो गई है। बताया जा रहा है कि अभयारण्य के बरमकेला व सारंगढ़ रेंज में विचरण करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार बरमकेला रेंज में इनकी मौजूदगी है।

तालाब में डुबकी लगाते भी नजर आते हैं

बुधवार को हाथियों की निगरानी की जा रही थी। जहां पता चला कि अभयारण्य के माजरमाटी में हाथियों का दल मौजूद है। इसमें 3 नर, 14 मादा और 11 शावक शामिल हैं और अक्सर ये जंगल के तालाब मे डुबकी लगाते भी नजर आ जाते हैं। जिसका विडियो भी कई बार सामने आ चुका है।

गांव में मुनादी कराई गई है

गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला रेंज के रेंजर सुरेन्द्र अजय ने बताया कि पानी पीने के लिए हर दिन 28 हाथी का दल यहां आता है। इन पर लगातार निगरानी की जा रही है। हाथी कक्ष क्रमांक 998 आरएफ में मौजूद हैं।

अभयारण्य के लुरका, दबगांव, पठारिपाली, खम्हारपाली, नावापाली और माजरमाती गांव में मुनादी कराई गई है कि अकेले ग्रामीण जंगल की ओर न जाए।

Share This Article