Vedant Samachar

CG NEWS: स्कूल में अनुपस्थित 13 शिक्षकों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

Vedant Samachar
2 Min Read

धमतरी,18 फ़रवरी 2025। कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले में संचालित सभी स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति और पढ़ाई-लिखाई के स्तर सहित अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए जिले के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। मंगलवार को अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव ने डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। वे सुबह 10 बजे स्कूल परिसर में पहुंची और स्कूल में कार्यरत शिक्षकों तथा उनकी उपस्थिति के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान 13 शिक्षक-कार्यालयीन स्टाफ निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित नहीं मिले। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य श्रीमती पूनम पाण्डेय, व्याख्याता मनोज साहू, प्रदीप शर्मा, श्रीमती तृप्ति जाचक, कमलेश कुमार साहू, व्याख्याता एलबी श्रीमती रंजना साहू, श्रीमती भारती ठाकुर, श्रीमती ज्योति सोनकर, सहायक शिक्षक श्रीमती खोमेश्वरी, कुमारी नेहा वर्मा, सहायक ग्रेड 02 आनंद ठाकुर, सहायक ग्रेड 03 श्रीमती सरोज गुरूपंचायन और प्रधानपाठक सुभद्रा कश्यप अनुपस्थित रहे।

 कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले में संचालित सभी स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति और पढ़ाई-लिखाई के स्तर सहित अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए जिले के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। मंगलवार को अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव ने डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। वे सुबह 10 बजे स्कूल परिसर में पहुंची और स्कूल में कार्यरत शिक्षकों तथा उनकी उपस्थिति के बारे में जानकारी ली।

Share This Article