Vedant Samachar

CG NEWS: लोकतंत्र का उत्सव-नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरिया 25 फरवरी 2025/ जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। नगर पंचायत पटना के साथ-साथ सोनहत एवं बैकुंठपुर जनपद पंचायत क्षेत्रों में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। इस ऐतिहासिक मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिलेवासियों, प्रशासन और चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिकों का आभार प्रकट किया।

कलेक्टर ने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद पटनावासियों ने पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया और आदर्श नागरिकता का परिचय दिया। पटना नगर पंचायत में 85.47 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं 17 फरवरी को सोनहत में 88.17 प्रतिशत जबकि 23 फ़रवरी को बैकुंठपुर के ग्रामीण मतदाताओं ने 74.61 प्रतिशत मतदान कर अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का शानदार निर्वहन किया।

श्रीमती त्रिपाठी ने विशेष रूप से महिला एवं युवा मतदाताओं की भागीदारी की सराहना की और कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी वर्गों की सहभागिता आवश्यक है और इस चुनाव में उनकी भूमिका सराहनीय रही।

उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले जिला निर्वाचन, पुलिस प्रशासन, अधिकारियों कर्मचारियों और मीडिया प्रतिनिधियों को भी धन्यवाद दिया।

कलेक्टर ने आशा व्यक्त की कि प्रशासन भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता और टीम वर्क के साथ जिले के विकास के लिए कार्य करता रहेगा।

Share This Article