Vedant Samachar

महोबा में कानपुर-सागर हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला सहित चार की मौत

Vedant Samachar
2 Min Read

महोबा,28 फ़रवरी 2025। कानपुर-सागर हाईवे पर कस्बा श्रीनगर के पास स्थित बरा नाला के नजदीक आज सुबह करीब 9 बजे तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इसके बाद वह कार को करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं, महिला की जिला अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई।

एसपी पलाश बंसल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनके स्वजन को सूचना दी है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया, जबकि चालक फरार हो गया। नरेश नागर पुत्र सिद्धनाथ, अवधेश नागर पुत्र बाबूलाल निवासीगण हिनौती सडक़ बैसरिया रोड भोपाल अन्य लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए थे। शुक्रवार की सुबह ये लोग अल्टो कार से वापस लौटकर भोपाल जा रहे थे।

रास्ते में कानपुर सागर हाईवे पर थाना कस्बा श्रीनगर के पास बने बरा नाला के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी और इसे 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में नरेश नागर, अवधेश व चालक भूरा गुर्जर निवासी बरखेड़ी थाना नजीराबाद जिला भोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 23 वर्षीय पूजा नागर निवासी अरनिया माता थाना नीमच जिला राजगढ़ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन मशीन से सडक़ से अलग कराया गया।

Share This Article