Vedant Samachar

CG NEWS: बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री सड़क मार्ग से पहुँचा जगरगुंडा

Vedant Samachar
2 Min Read

18 परीक्षा केंद्रों के लिए परीक्षा सामग्री सुरक्षित, जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 15 संवेदनशील और तीन अति संवेदनशील केंद्र शामिल हैं।

सुकमा,26 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा मार्च के प्रथम सप्ताह से आयोजित होने वाले वार्षिक परीक्षाओं के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण समन्वयक केंद्र स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल सुकमा से 24 फरवरी को वितरण किया गया। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 15 संवेदनशील और तीन अति संवेदनशील केंद्र शामिल हैं। गोपनीय सामग्रियों को कुल 3 वाहनों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों के निकटतम पुलिस थानों-चौकियो के लिए रवाना किया।

इस वर्ष अति संवेदन शील परीक्षा केंद्र जगरगुंडा जहां पिछले वर्षों तक सुरक्षा की दृष्टि से हेलीकाफ्टर के माध्यम से गोपनीय सामग्री भेजी जाती थी किंतु पहली बार परीक्षा केंद्र जगरगुंडा में सड़क मार्ग से बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री भेजी गई। सोमवार को सभी 18 परीक्षा केंद्रों में गोपनीय सामग्री केंद्र के निकटतम पुलिस थाना में जमा कर दी गई। इस वर्ष 2 नए परीक्षा केंद्र हाई स्कूल पाकेला और हाई स्कूल तालनार बनाए गए है।

ये भी पढ़े: फर्नीचर दुकान में अचानक लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

सभी परीक्षा केंद्रों के लिए सोमवार को मिनी बस और चार पहिया वाहनों से गोपनीय सामग्री भेजी गई। गोपनीय सामग्री वितरण के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से आए अधिकारी श्री मोहम्मद फिरोज, श्री नारायण नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी आर मंडावी, समन्वयक केंद्र प्राचार्य श्री पी अनिल कुमार, सहायक परियोजना समन्वयक आशीष राम, समन्वयक केंद्र से श्री जगदीश राव, समस्त केंद्राध्यक्ष उपस्थित थे।

Share This Article