Vedant Samachar

CG NEWS: फाईलेरिया मुक्ति अभियान के लिए जनजागरूकता रथ रवाना

Vedant Samachar
2 Min Read

अम्बिकापुर,27 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत फाईलेरिया (हाथीपांव) संक्रमण से बचाव हेतु जिले में 27 फरवरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी एस मार्को , सिविल सर्जन डॉ जे के रेलवानी डॉ. शैलेन्द्र कुमार गुप्ता डीटीओ डॉ. राजेश गुप्ता (डीएमओ) डॉ. वाई, किण्डों डीएलओ तथा डब्लुएचओ के जोनल समन्वयक डॉ. स्नेहाश्री ने दवा सेवन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने प्रचार-प्रसार हेतु जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 27 फरवरी से 02 मार्च 2025 तक स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में बूथ लगाकर एवं 03 मार्च से 10 मार्च 2025 तक घर-घर जाकर फाईलेरिया रोधी दवा खिलाई जायेगी। छुटे हुये पात्र व्यक्तियों को 11 मार्च से 13 मार्च 2025 तक पुनः दवा का सेवन कराया जाएगा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल, आंगनबाड़ी तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में दूध लगाकर दवा का सेवन कराया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी ने शहरी क्षेत्र के हायर सेकण्डरी स्कूल केदारपुर एवं भगवानपुर में बच्चों को फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया। मुख्य विकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी को फाईलेरिया मुक्ति हेतु दवा सेवन करने की अपील की है।

Share This Article