Vedant Samachar

CG NEWS: निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित डाटा एंन्ट्री ऑपरेटर निलंबित

Vedant Samachar
1 Min Read

बीजापुर,25 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। रामाकृष्णा अनमुल डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उसूर को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024.25 के तहत मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं निर्वाचन पश्चात् सामग्री प्राप्त करने हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आवापल्ली में उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया था।

किन्तु रामाकृष्णा अनमुल सामग्री वितरण हेतु सौंपे गये कार्य से 18 फरवरी 2025 को उक्त स्थल पर अनुपस्थित पाये गये तथा मोबाईल पर संपर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया गया।रामाकृष्णा अनमुल डाटा एन्ट्री आपरेटर द्वारा उक्त तिथि एवं स्थान पर अनुपस्थित रहकर समय पर सामग्री वितरण नहीं किया गया जिसके कारण निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न हुआ।

निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा ने  उक्त डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी,बीजापुर में मुख्यालय निर्धारित किया गया है।

Share This Article