Vedant Samachar

CG NEWS: धतूरा में त्रिदिवसी संगीतमय शिव महापुराण कथा का होने जा रहा आयोजन

Vedant Samachar
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कथा वाचक कामता प्रसाद शरण जी के सानिध्य में होने जा रहा शिव महापुराण कथा

कोरबा,28 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार) : हरदी बाजार ग्राम पंचायत धतूरा में त्रिदिवसीय संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कथा वाचक कामता प्रसाद शरण जी (गरियाबंद) वाले के सानिध्य में एवं भगवताचार्य पंडित श्री दयानंद कृष्णा जी (भलपहरी) वाले के द्वारा नित्य पूजा कराया जाएगा ।

कथा कलश यात्रा के साथ 8 मार्च से 10 मार्च तक कथा का अमृतमय रसपान कराया जाएगा एवं 11 मार्च को हवन पूजा और सहस्त्रधारा कथा विराम होगा आयोजक समिति द्वारा सभी क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तजनों को सादर आमंत्रित किया है कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भगवान शिव जी के कथा का अमृतमय रसपान ग्रहण करने पहुंचे ।।

Share This Article