Vedant Samachar

CG NEWS: तेज रफ्तार कार माइलस्टोन से टकराते हुए पलटी, एक गंभीर

Vedant Samachar
1 Min Read

जगदलपुर,22 फ़रवरी 2025(वेदान्त समाचार)। लामनी पार्क के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे माइलस्टोन से टकराते हुए सड़क से नीचे गड्डे में जा पलटी इस हादसे में कार सवार ओजस मिश्रा को गंभीर चोट आई है

जिसका उपचार जारी है। घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार का चारों पहिया ऊपर हो गया था। कार का सामने हिस्सा माइल स्टोन से टकराने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था, आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना बाेधघाट पुलिस काे दी।

मिली जानकारी के अनुसार लामनी पार्क मार्ग पर बालाजी वार्ड जगदलपुर निवासी ओजस मिश्रा नानगुर स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है, जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगी थी, नानगुर से वापस आते वक्त सड़क पर पशु के आने से कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्डे में पलट कर गिर गई, जिसमें ओजस मिश्रा को गंभीर चोट आई है, जिसका उपचार जारी है।

Share This Article