Vedant Samachar

CG NEWS: कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्कूलों का किया निरीक्षण

Vedant Samachar
2 Min Read

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने दिए निर्देश

बलरामपुर,20 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)।  स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन एवं शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लेने कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिशुली के पूर्व माध्यमिक शाला खजुवाहीपारा तथा विकासखंड वाड्रफनगर के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र धनवार, पूर्व माध्यमिक शाला कोटराही का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने स्कूल संचालन, व्यवस्थाओं, साफ-सफाई और शिक्षण प्रक्रिया का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कक्षाओं में जाकर छात्रों से संवाद किया और उनकी पढ़ाई से संबंधित प्रश्न भी पूछा जिसका बच्चों ने बड़े ही सहजता से जवाब दिया। इस दौरान बच्चों से उनके करियर, रुचि के बारे में भी पूछा गया। जिस पर बच्चों ने डॉक्टर, शिक्षक, पुलिस बन कर सेवा देने की इच्छा जाहिर की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रधान पाठक से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति और दर्ज संख्या के विरुद्ध उपस्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को कराए जा रहे अध्यापन पर चर्चा की और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी अवलोकन कर बच्चों से दी जाने वाली भोजन के बारे में पूछा और निर्धारित मीनू के अनुसार पौष्टिक भोजन देने के निर्देश भी दिए।

Share This Article