Vedant Samachar

CG NEWS: एकटकन्हार के 132 केवी उपकेंद्र में 40 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत

Vedant Samachar
2 Min Read

मोहला,24 फ़रवरी 2025 (वेदान्त समाचार)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा पारेषण व वितरण प्रणाली का सुदृढ़ीकरण एवं क्षमता वृद्धि का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में नवीन जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के ग्राम एकटकन्हार (मोहला) में स्थित 132/33 के.व्ही. अति उच्चदाब उपकेन्द्र में लगभग 5 करोड़ रूपये के लागत से 40 एम.व्ही.ए. के अतिरिक्त नये पॉवर ट्रांसफार्मर को ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला ने ऊर्जीकृत किया।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक सबस्टेशन आनंद राव, संजय पटेल, राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट, अधीक्षण अभियंता पी0पी0 सिंह, शंकेश्वर कंवर, सुनील कुमार भुआर्य, कार्यपालन अभियंता ए0के0 रामटेके, वीरेन्द्र कुमार, एम0 आर0 सिरके, श्रीमती रूबी चन्द्राकर, सहायक अभियंता भूषण वर्मा, प्रवीण शुक्ला, शिरीष मिलिंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालन अभियंता वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस उपकेन्द्र की क्षमता 40 एम.व्ही.ए से बढ़कर 80 एम.व्ही.ए. हो गया है। इस 40 एम0व्ही0ए0 के नये पॉवर ट्रांसफार्मर के क्रियाशील हो जाने से इस उपकेन्द्र से निकलने वाले 33 के.व्ही. फीडरों मोहला, मानपुर एवं दिघवाड़ी के माध्यम से मोहला, मानपुर एवं अम्बागढ़ चौकी विकासखण्ड के 495 ग्रामों के लगभग 71 हजार उपभोक्ताओं को बेहतर गुणावत्ता की बिजली पर्याप्त वोल्टेज पर प्राप्त होगी, साथ ही लो वोल्टेज एवं लाईन में व्यवधान की समस्या दूर होगी।

Share This Article