Vedant Samachar

CG NEWS: शराब पीकर चुनाव ड्यूटी में पहुँचने वाला प्रधान पाठक निलंबित

Vedant Samachar
1 Min Read

जशपुरनगर,20 फ़रवरी 2025(वेदांत समाचार)। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर रोहित व्यास ने रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) जिला जशपुर  19.02.2025 के पत्र  अनुसार जुनास खलखो, प्रधान पाठक, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, कांसाबेल जिला-जशपुर (छ.ग.) को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के सुचारू संचालन हेतु पीठासीन अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी।

19 फरवरी को स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय जशपुर में सामग्री वितरण के दौरान जुनास खलखो, प्रधान पाठक, नशे के हालत में पाये गये, जिसका मुलाहिजा कराया गया चिकित्सक द्वारा मुलाहिजा रिपोर्ट में ।जुनास खलखो, प्रधान पाठक, ड्यूटी कर पाने के स्थिति में नहीं थे। जुनास खलखो, प्रधान पाठक के द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती गई है, इस प्रकार इनका कार्य छ०ग० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-23 के सर्वथा विपरीत है। अतएव छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 की नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कांसाबेल, जिला जशपुर में नियत किया जाता है।

Share This Article