Vedant Samachar

CG NEWS: गजब मामला, चुनाव में मां हारी, तो गुस्से में बेटे-बेटी और बहू को कर दिया घर से बेदखल, सामान को घर से बाहर फेंका

Vedant Samachar
2 Min Read

20 फ़रवरी 2025/ चुनाव में हार का अजब गजब साइड इफेक्ट दिख रहा है। कहीं आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं… कहीं इस्तीफों की झड़ी लग रही है, तो कहीं घर से ही बाहर कर दिया जा रहा है। अजीबोगरीब मामला जशपुर का है, जहां पंचायत चुनाव में हार से बौखलाई सौतेली मां ने जमकर गदर काटा।

हार से बौखलायी मां ने अपनी सौतेले बेटे-बेटी और बहू को ही घर से बाहर निकाल दिया। दरअसल सरपंच के चुनाव में सौतेली मां के खिलाफ ही बेटी चुनाव में खड़ी हो गयी थी। आलम हुआ कि ना तो मां जीती और ना ही बेटी। अब हार का गुस्सा मां ने बेटी को घर से बेदखल कर निकाला है।

सौतेली मां ने बच्चों का सामान घर से बाहर फेंक दिया। अब ये माला बगीचा थाने पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक बगीचा थाने के ग्राम पंचायत दुर्गापारा में सौतेली मां और बेटी चुनाव में खड़ी थी। एक ही परिवार से दो लोगों के खड़े होने से वोट बंट गया, जिसका फायदा तीसरे प्रत्याशी को हुआ और वो चुनाव जीत गया।

इधर, हार के लिए सौतेली मां ने अपनी बेटी को जिम्मेदार बताया। सौतेली मां का कहना है कि अगर वो चुनाव में खड़ी नहीं होती, तो वो जरूर जीत जाती। इसी गुस्से में सौतेली मां ने अपने बेटे, बेटी और बहू को घर से निकाल दिया। पुलिस इस मामले में आपसी समझौते की कोशिश कर रही है।

Share This Article