Vedant Samachar

CG NEWS:सारनाथ तीन दिन रद्द,दुर्ग नौतनवा बदले मार्ग पर दौड़ेगी

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,27 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। रैक अनुपलब्धता के चलते सारनाथ एक्सप्रेस तीन दिन के लिये रद्द की गई है वहीं दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस एक दिन परिवर्तित मार्ग से दौड़ेगी। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रैक अनुपलब्धता के कारण 27 फरवरी, 28 फरवरी व 1 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी । इसी प्रकार उत्तर मध्य रेलवे से प्राप्त सूचना के अनुसार  27 फरवरी  को दुर्ग से रवाना वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया सतना-ओहान-बांदा-कानपुर सेंट्रल-गोरखपुर के रास्ते नौतनवा जाएगी |

Share This Article