Vedant Samachar

CG NEWS:सरकारी हॉस्पिटल पहुंची मानव अधिकार की टीम ने मरीजों से पूछा, आपके साथ भेदभाव तो नहीं होता?

Vedant Samachar
3 Min Read

भिलाई,21फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार) । मानव अधिकार आयोग की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 का दौरा किया। जिसमें उन्होंने कुष्ठ रोगी और मानसिक रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं और मानव अधिकार के नियमों के तहत विभिन्न स्तरों पर लोगों के अधिकार की जानकारी दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 के बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि मानव अधिकार आयोग के विशेष प्रतिनिधि डॉ प्रदीप्ता नायक, जिला कुष्ठ व क्षय अधिकारी डॉ अभिषेक श्रीवास्तव,,राज्य कुष्ठ एन एम एस चित्तरंजन शाहा जिला कुष्ठ समन्वयक डा भुनेश कोसमा और जिला कुष्ठ सुपरवाइजर सी एल मैत्री की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन में मितानिन प्रेरकों, मितानिन गण, अस्पताल स्टाफ ओर कुष्ठ के चिह्नित मरीजों से अलग-अलग चर्चा करते हुए कहा कि कुष्ठ मरीजों और मानसिक रोगियों से किसी भी स्तर पर भेदभाव नहीं होना चाहिए।

डा प्रदीप्ता नायक ने उनके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाएं के अंतर्गत सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश दिए। उन्होंने कुष्ठ मरीजों से पूछा कि आप लोगों से भेदभाव तो नहीं किया जाता, दवाइयां निशुल्क मिलती है कि नहीं और समय पर उपलब्ध रहती है कि नहीं, स्वास्थ्य कर्मियों ओर चिकित्सक आप लोगों के साथ कैसे व्यवहार करते हैं,समाज में लोग आप लोगों से कैसे व्यवहार करते हैं। इधर स्वास्थ्य कर्मचारी और मितानिन प्रेरकों मितानिन गण से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा हम जीतेंगे और कुष्ठ ओर मानसिक रोग का उन्मूलन करने सरकार का प्रयास सार्थक होगा इसमें चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य विभाग के बी ई ईटीओ व सुपरवाइजर ओर अस्पताल कर्मियों ओर मैदानी स्वास्थ्य अमले एएनएम, मितानिन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आप सभी को मानसिक रोगियों की पहचान करना सिखाया गया है। अब आपकी जिम्मेदारी है उन का इलाज संवेदना से करें और उनके अधिकार का हनन ना होने दें। उसी तरह कुष्ठ रोगियों को भी स्नेह प्रेम सहयोग के साथ सम्पूर्ण इलाज की जरूरत है।

उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ओ पी डी रजिस्ट्रेशन,दवा का स्टाफ, इत्यादि का मुआयना किया। दिल्ली से आए डा प्रदीप्ता नायक का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने मितानिन द्वारा कुष्ठ रोग पर रंगोली और कन्या उ मा शाला भिलाई 3 स्कूली छात्रों की पोस्टरो का निरीक्षण किया। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि दुर्ग जिले में कुष्ठ की पहचान और उपचार व निदान अभियान में अच्छा काम किया गया है।

Share This Article