CG NEWS:रायपुर विधानसभा क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

रायपुर,20फरवरी 2025 (वेदांत समाचार ): राजधानी रायपुर के विधानसभा क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक फोटोग्राफर थे और शंकर नगर में किराए के मकान में रहते थे। दुर्घटना तब हुई जब उनकी तेज रफ्तार कार खंभे से टकरा गई।

युवकों की पहचान संदीप राय (28 वर्ष), जो पश्चिम बंगाल के निवासी थे, और दीपक साहू, जो कोरबा के निवासी थे, के रूप में हुई है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना का मुख्य कारण ओवरस्पीडिंग बताया जा रहा है। गाड़ी असंतुलित होकर खंभे से टकरा गई, जिसके कारण ये दुर्घटना हुई।

error: Content is protected !!