Vedant Samachar

CG NEWS:पिकअप और बाइक की भिड़ंत, पिता-बेटे की मौत

Vedant Samachar
1 Min Read

बलरामपुर,18फरवरी 2025 (वेदांत समाचार )। जिले में कोल्हुआ गांव में पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार कोल्हुआ निवासी बेटे रामविचार (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता विजय (45) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, पिकअप ड्राइवर राजबली सामने के शीशे को तोड़ते हुए बाहर गिर गया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वाड्रफनगर पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। पिकअप ड्राइवर के बयान दर्ज किए गए हैं। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Share This Article